March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत डीएम ने की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए मुसहर और वन टांगियां ग्रामों में समाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के लाभार्थियों की भी सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया। राज्यपाल के हाथों पोषण पोटली के वितरण कराए जाने के लिए भी पोटली तैयार करने हेतु सीएमओ को आदेशित किया।
उन्होंने बीएसए, सहायक पर्यटक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि को भी कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारियों को पूरा करने करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी को समस्त तैयारियों के पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।