Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना की स्वीकृति हेतु की बैठक

डीएम ने लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना की स्वीकृति हेतु की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की 2025–26 की कार्ययोजना की स्वीकृति हेतु बैठक का आयोजन आयोजन कर जनप्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किया गया।
जिलाधिकारी ने सांसद और विधायकों द्वारा प्रेषित प्रस्तावों पर चर्चा की और प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन कर 2025–26 की कार्ययोजना में शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से सलाह के उपरांत ही विभाग कार्ययोजना बनाए और उसमें जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करे। उन्होंने विगत वर्ष के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विलंबित हैं उनमें तेजी लाकर कार्य को पूर्ण करें।
इस दौरान बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड धर्मपाल सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड देवेंद्र मणि, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी नवनीत कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments