
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय खलीलाबाद शहर के सुगर मिल रोड पर एलआईसी दफ्तर के सामने सिक्ख परिवार की एक जमीन पर बुधवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास कुछ लोगों ने कब्जे का प्रयास किया। उन लोगों ने जमीन पर पहले से बने गेट को तोड़ दिया और अंदर से बाउंड्री तोड़कर उस जमीन पर कब्जे का प्रयास करने लगे।
इसी बीच सूचना पाकर जमीन की मालिक हरजिन्दर कौर, धरम सिंह, मनजीत कौर, परविन्दर सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दीl सूचना पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह मय फोर्स पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को वहां से निकाला तथा यथास्थिति बनाए रखने की हिदायत दी। कोई भी पक्ष मौके पर नहीं जाएगा।
वहीं सूचना एसडीएम शैलेष पांडेय ने दोनों पक्षों को अपने सभी कागजात के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है। वहां पर मौके पर मौजूद आधा दर्जन मजदूरों को खदेड़ दिया गया। मौके पर शांति बनी हुई है।
More Stories
इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग : 169 यात्रियों की जान बची, पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुँचे आयकर गोलंबर, बिहार बंद को दिया समर्थन