July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्री तंवर ने कहा कि एनएचएआई मार्ग के किनारों पर झाड़ियों एवं नालों की नियमित साफ-सफाई की जाती रहे। उन्होंने एनएचएआई मार्ग पर किसी भी दुर्घटना आदि से निपटने के लिए क्रेन व एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन पर सम्बंधित अधिकारी से जानकारी लिया। बताया गया कि जनपद में एम्बुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था कर ली गयी है। उन्होंने क्रेन व एम्बुलेन्स में जीपीएस तकनीकि के साथ उसका एक्सेस कन्ट्रोल रूम से भी देने हेतु निर्देशित किया। बताया गया कि संत कबीर नगर में दुर्घटना होने पर कन्ट्रोल नम्बर 1035 अथवा 8726481033 पर कॉल कर दुर्घटना की सूचना देते हुए एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सकती है।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं यातायात पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जगहों पर एक ही डिजाईन/ले आउट/कलर निर्धारित करते हुए शौचालय का निर्माण कराया जाए। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं यातायात निरीक्षक, ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि टैक्सी स्टैड बनाये जाने वाले सड़को को चिन्हित करते हुए उनपर चलने वाले वाहनो की संख्या आदि की समीक्षा कर अंतिम निर्णय लिया जाए कि टैक्सी स्टैड कहां-कहां बनाया जाना है और किन वाहनों द्वारा स्टैड का उपयोग किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं ईओ नगर पालिका से जनपद में डम्पिंग यार्ड बनाये जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि डम्पिंगयार्ड निर्माण हेतु नगवा गॉव में जमीन चिन्हित कर ली गयी है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आरके पाण्डेय, एआरटीओ प्रियवंदा सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, यातायात निरीक्षक परमहंस, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, एनएचएआई प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed