September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

होम्योपैथ चिकित्सालयों के अपग्रेडेशन कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम ने जतायी नाराज़गी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आयुष विभाग की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मतरेपुर, विश्वनाथ गांव व धर्मापुर में होम्योपैथ चिकित्सालय के उच्चीकरण कार्य की धीमी प्रगति तथा कार्यदायी संस्था यू.पी.पी.सी.एल. के किसी प्रतिनिधि के बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए यथास्थिति से प्रबन्ध निदेशक को पत्र भिजवाये जाने का निर्देश दिया। जिले के आयुर्वेद चिकित्सालयों में चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती व उपस्थिति, औधधि की उपलब्धता, हर्बल गार्डेन की स्थापना इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ समय से चिकित्सालय में उपस्थित रहकर आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।
डीएम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से आयुष चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला आर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजन वर्मा, जिला होम्योपैथ अधिकारी डॉ. यूसुफ अली अंसारी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।