देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की समूह सखियों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय देवरिया स्थित विकास भवन के गांधी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने की। इस बैठक में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आई समूह सखियों ने अपने कार्यों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।
ये भी पढ़ें –महादेव का मौन और आत्मा का जागरण: शिवपुराण की गूढ़ कथा
बैठक में विशेष रूप से मुस्कान प्रेरणा संकुल संघ, बैकुण्ठपुर (देवरिया सदर) सहित अन्य विकास खंडों की समूह सखियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, खंड विकास अधिकारी देवरिया सदर सहित आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ड्रेस कोड और पहचान पत्र की मांग पर डीएम ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान समूह सखियों ने अपने कार्य की पहचान और सम्मान को लेकर ड्रेस कोड निर्धारण एवं आधिकारिक पहचान पत्र जारी किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। इस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस विषय में मिशन मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही उपायुक्त स्वतः रोजगार को पहचान पत्र शीघ्र जारी कराने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।
मानदेय भुगतान में देरी पर जताई नाराजगी
समूह सखियों ने समय से मानदेय भुगतान न होने की समस्या को भी मजबूती से रखा। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समूह सखी एवं अन्य सामुदायिक कैडरों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा कराई जाए। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से पत्रावली मंगाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी का मानदेय समय पर भुगतान हो।
डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा है कि जमीनी स्तर पर कार्य कर रही महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके भुगतान में अनावश्यक विलंब न किया जाए।
लोकोश ऐप पर अतिरिक्त भुगतान की मांग पर प्रशासन का रुख स्पष्ट
बैठक में लोकोश ऐप पर किए जा रहे कार्य के लिए अतिरिक्त धनराशि देने की मांग भी उठाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि समूह सखियों का कार्य पहले से ही लोकोश ऐप आधारित है और शासन की वर्तमान नीति के अनुसार मानदेय के अतिरिक्त कोई अलग भुगतान देय नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस मांग को मिशन मुख्यालय तक प्रस्ताव के रूप में भेजने के निर्देश उपायुक्त स्वतः रोजगार को दिए, ताकि उच्च स्तर पर इस पर विचार हो सके।
ड्राई राशन उठान भुगतान की समस्या पर जल्द समाधान के निर्देश
ड्राई राशन के उठान के लिए भुगतान न मिलने की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मुख्यालय से पत्राचार कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम यह बैठक जिले में महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। प्रशासन द्वारा समूह सखियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाना और समाधान के लिए ठोस निर्देश देना इस बात का संकेत है कि शासन जमीनी स्तर पर कार्य कर रही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
आभार ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न
बैठक के अंत में उपायुक्त स्वतः रोजगार ने सभी उपस्थित समूह सखियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
