
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा चौक बाजार में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल, कबड्डी कोर्ट, बाउंड्री वॉल आदि के निर्माण कार्य को देखा। कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए, जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेडियम में माल्टीपर्पज हॉल पर मधुबनी पेंटिंग कराने और पूरे परिसर में व्यवस्थित ढंग से पौधरोपण करवाने हेतु पीएम यूपीपीसीएल को निर्देशित किया। साथ ही डीओ पीआरडी को निर्माण कार्य का नियमित निरीक्षण करते रहने और कार्य को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। स्टेडियम में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसके पश्चात उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में पर्यटन विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन यात्री निवास, सामुदायिक शौचालय, मुख्य द्वार और हवन कुंड का अवलोकन किया। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि लगभग 75–80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और अवशेष कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने हवन कुंड, यात्री निवास और सामुदायिक शौचालय को जोड़ते हुए इंटरलॉकिंग का काम भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी कार्य मानक के अनुरूप हों।
इस दौरान डीओ पीआरडी वैभव सिंह, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
गौ-पालन हेतु 80 हजार से 31.25 लाख तक का अनुदान आवेदन प्रारंभ
बाइक सवार मनबढ़ो ने युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज
जिला शिक्षक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सम्पन्न