रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को समायोजित करने हेतु वेंडिंग जोन में दुकान निर्माण का निर्देश– डीएम
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सक्सेना चौक स्थित निर्माणाधीन पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकार ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग, पाथवे, सरोवर, प्रवेश व निकास द्वार, गार्ड रूम आदि निर्माण कार्यों को देखा। उन्होंने वेंडिंग जोन में महराजगंज–निचलौल मार्ग पर पार्क के सामने स्थित रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को समायोजित करने हेतु वेंडिंग जोन में दुकान निर्माण का निर्देश दिया। उन्होंने वेंडिंग जोन को आकर्षक और व्यवस्थित तरीके से बनाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि वेंडिंग जोन में दुकान आवंटन हेतु रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को सूचीबद्ध कर लें।
उन्होंने पार्क में आने वाले आगंतुकों हेतु कैंटीन एवं शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। साथ निर्माणाधीन पार्क में मिनी बौद्ध संग्रहालय, ओपन जिम, योग एवं ध्यान केंद्र और हर्बल गार्डन के निर्माण और पार्क के सुंदरीकरण कार्य हेतु जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि पार्क को आकर्षक ढंग से तैयार करें और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल, ईओ नगर पालिका आलोक मिश्रा, परियोजना अधिकारी अंकित पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर