आयुष्मान कार्ड शासन की शीर्ष प्राथमिकता–डीएम
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद में आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ की गई।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते सभी संबंधित विभागों को संवेदनशीलता और सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने इस संदर्भ में आशाओं को संवेदित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने ने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी कोटेदारों को राशन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देशित करने के लिए कहा। डीपीआरओ को भी पंचायत सहायकों को विशेष निर्देश जारी करने के लिए कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके माध्यम से लाभार्थी को ₹ 5.00 लाख तक कैशलेश और मुफ्त इलाज प्राप्त होता है। इसलिए सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहने पाए।
आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान को 28 फरवरी 2024 तक विस्तारित किया गया है, जो कि पहले 20 फरवरी तक निर्धारित था।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, डीपीआरओ यावर अब्बास, एसीएमओ डॉ नीरज कन्नौजिया, आयुष्मान जिला समन्वयक डॉ शरणदीप कौर सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष