
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा परतावल बाजार में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराह्न परतावल बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आदि पर सतर्क निगाह रखते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विगत दिनों हुई हिंसा की घटनाओं के दृष्टिगत दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत