महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा परतावल बाजार में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराह्न परतावल बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आदि पर सतर्क निगाह रखते हुए अराजक तत्वों को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विगत दिनों हुई हिंसा की घटनाओं के दृष्टिगत दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया।
More Stories
कस्बे में अतिक्रमण करने वालों पर स्थानीय प्रशासन का चला चाबुक
होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य बने प्रो. डा. राजेश वर्मा
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की बैठक हुई सम्पन्न