December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला कारागार का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबे व सचिव इशरत परवीन फारुकी आज संयुक्त रुप में जिला कारागार का निरीक्षण किये। एक-एक बैरको को देखा तथा कैदियों से भोजन, दवा, आदि सुविधाओं के सम्बन्ध में उनसे पुछ-ताछ कर जानकारी की गयी। कैदियों ने बताया कि यहां सभी सुविधाये भोजन, दवा आदि उपलब्ध व प्राप्त होती है।
निरीक्षण के दौरान महिला बैरक सहित सभी बैरको, भोजनालय को देखा। कैदियों से उनके समस्याओं की जानकारी ली गयी। इस दौरान महिला बैरक में कैदियों के साथ उनके बच्चो का देखभाल बेहतर तरीके से किये जाने तथा उनके उपचार आदि बाल विशेषज्ञो के द्वारा कराये जाने को कहा गया। उपस्थित जेल चिकित्सक द्वारा बताया गया कि जॉच व इलाज की जाती है।
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कैदियों से कहा कि यदि कोई समस्या हो तो बताये, हम सब आप सब की समस्या को जानने आये है। इस पर कैदियों ने सब ठीक-ठाक बताया तथा कुछ ने अपनी व्यक्तिगत समस्या जमानत आदि के संबंध में बताया, जिसपर विधिक कार्यवाही कराये जाने को कहा गया। निरीक्षण में कोई आपत्तिजनक समान नही पाया गया।
इस दौरान एसडीएम सदर सौरभ सिंह, जेल अधीक्षक भोला नाथ मिश्र, जेलर राजकुमार, उप जेलर वंदना त्रिपाठी, जेल चिकित्सक, न्यायालय कर्मी, बंदी रक्षक आदि उपस्थित रहे।