यातायात रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा सक्सेना चौराहे पर यातायात जागरूकता माह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया और यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया और लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के बिना यात्रा न करने की सलाह दी गई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हेलमेट आवश्यक ही नही अनिवार्य भी है। अपने घर से दोपहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं। हेलमेट आपके जीवन साथी का कार्य करता है, जो आपके अपने गंतव्य पर पहुंचने व वापस अपने घर सुरक्षित पहुंचने में सहायता करता है। उन्होंने जागरूकता अभियान में एनसीसी कैडेटों द्वारा बडचढ कर हिस्सा लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ द्वारा वर्षवार तुलनात्मक दुर्घटना में इस वर्ष कमी पर सन्तोष जाहिर करते हुए कहा कि हमारे पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा जागरूकता पैदा करने व बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर टोकाटाकी से आज अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष दुर्घटना में कमी आई है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने में सावधानी बरतें व नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद महराजगंज के पूर्व चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी का संचालन आरआई द्वारा किया गया तथा भारी संख्या में आमजन व एनसीसी के कैडेट्स ने भाग लिया। अन्त में अतिथियों के प्रति सीओ सदर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि