July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने घुघली थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर का किया उद्घाटन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा घुघली थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया।
दोनो अधिकारियों ने नवनिर्मित मंदिर में पूजन–अर्चन किया और जनपद की शांति, सुरक्षा एवं विकास की कामना की। दोनो अधिकारियों ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना परिसर को अधिक सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दृष्टिगत विशेष सजगता और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया और कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें व आवश्यक होने पर उचित धाराओं में पाबंद करने की कार्यवाही करें।
उद्घाटन के अवसर पर सीओ सदर आभा सिंह, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित थाना कर्मी उपस्थित रहें।