
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की उपस्थिति में जिला संयुक्त चिकित्सालय स्वशासी मेडिकल कॉलेज रविन्द्र नगर घूस में, नशा मुक्ति उपचार केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।
साथ ही दिल्ली से चल रहें समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विभिन्न नशा मुक्ति उपचार केंद्रों के वर्चुअल उद्घाटन और समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार का लाइव सम्बोधन का सीधा प्रसारण, जिला संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में दिखाया गया। आज पूरे देश में 41 नशा मुक्ति उपचार केन्द्र, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता के मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार द्वारा वर्चुअल मोड द्वारा बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया।
लाइव संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा उनके परिवार, समाज व देशहित में उपयोग होनी चाहिए। नशे की लत से प्रभावित व्यक्ति का परिवार व समाज भी प्रभावित होता है। इस नशा मुक्ति उपचार केंद्र के माध्यम से नशे से ग्रसित व्यक्ति के उपचार व पुनर्वास का कार्य किया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने देश के युवाओं से आवाहन किया कि वह अगर किसी भी नशे के आदी हो गए हैं तो वह आगे आकर नशा मुक्ति उपचार केंद्रो का सहयोग लेकर अपने को मुख्य धारा में जोड़े व अपनी ऊर्जा व समय परिवार, समाज व देशहित में उपयोग करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नशा समाज के सामने गंभीर चुनौती के रूप में व्याप्त हैं, जिसका निराकरण नितांत आवश्यक हैं। समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के लोग खासकर युवा वर्ग पर इसका सीधे-सीधे नकरात्मक प्रभाव उनके सामाजिक जीवन पर पड़ता है। नशे से मुक्त होकर युवा अपनी सकरात्मक उर्जा का उपयोग कर देश को समाजिक एवं आर्थिक सुदृढता प्रदान कर सकते है और देश के प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान दे सकते है। नशा मुक्त भारत व खुशहाल भारत तभी बनेगा जब हम सब मिलकर इस गम्भीर समस्या का निराकरण करें तथा इसे चुनौती के रूप में लेकर प्रदेश के सभी वर्ग के नशा से युक्त लोगों को नशा मुक्त बनाये।
गौरतलब है कि पूर्वांचल के क्षेत्रों से प्रायः तंबाकू के सेवन से अत्यधिक मौतें सामने आ रही है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में नशा मुक्ति केन्द्र पर तंबाकू के सेवन, गांजा, शराब, चरस आदि के मरीजो के भर्ती , बीड़ी, सिगरेट, चरस, गांजा आदि नशे से पीड़ितों का उचित उपचार होने के साथ-साथ उनके पुर्नवास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, अपर चिकिसा अधीक्षक एस0एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉ0 आर0के0 शाही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एच0एस0 राय एवं नोडल अधिकारी डॉ0 उपेन्द्र चौधरी, डॉ0 गौरव यादव, काउंसलर डॉ0 अमृता तिवारी, मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाहा, बृजकिशोर आदि चिकित्सक एवं नर्स उपस्थित रहें।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा