Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआगरादिव्यांगजन ट्राईसाइकिल आदि यंत्र के लिए हुए चिन्हांकन शिविरों में उपस्थित होवे

दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल आदि यंत्र के लिए हुए चिन्हांकन शिविरों में उपस्थित होवे

आगरा (राष्ट्र की परम्परा )जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा ने अवगत कराया है कि जुलाई को विकास खण्ड फतेहाबाद, 11 अगस्त को विकास खण्ड बरौली अहीर, 04 जुलाई को विकास खण्ड पिनाहट एवं 22 जुलाई विकास खण्ड परिसर अकोला में दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र के लिए हुए चिन्हांकन शिविरों पंजीकृत लाभार्थियों को उपकरण का वितरण निम्न दिनांक एवं स्थान पर किया जा रहा हैः-
07 अक्टूबर को हरी गार्डन अवन्तीबाई चौराहा, फतेहाबाद।
08 अक्टूबर को खण्ड विकास अधिकारी परिसर, बरौली अहीर।
09 अक्टूबर को मनीराम गार्डन अकोला।
11 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बसई, उरिला पिनाहट।

 उन्होंने दिव्यांगजन से अवगत होने को कहा है कि वे अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो सहित प्रातः 09 बजे शिविर स्थल पर उपस्थित हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments