मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 5 व 6 को होगा सोनावल मेंआयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 5 व 6 को होगा सोनावल मेंआयोजन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सोनवल में डा भीम राव अम्बेडकर मंडल स्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें गोरखपुर ,देवरिया, कुशीनगर,महराजगंज आदि जिलों की टीम प्रतिभागी होगे। उक्त जानकारी ग्रामसभा सोनवल के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र भारती ने दी। उन्होंने ने बताया कि दो दिवसीय डा. भीम राव अम्बेडकर मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 5 अक्तूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक होगा। इसमें दूर दराज से आई हुई टीमों को ठहरने के लिए, रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गयी है। प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 25000 रूपये, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 15000 रूपये और तीसरा स्थान पाने वाली टीम 7000 रूपये पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा।