संत कबीर नगर( राष्ट्र की परम्परा)। मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर एनआईसी सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, ईआरओ/एईआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी और धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान भी बैठक में शामिल हुए।
मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर के तहत मतदाता सूची के आलेख्य के प्रकाशन के बाद छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन, स्थानांतरण और त्रुटि सुधार का कार्य किया जा रहा है। विशेष अभियान तिथि के दौरान विभिन्न बूथों पर बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स से बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की अपेक्षा जताई, ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि का समय से निस्तारण हो सके।
ये भी पढ़ें – कांग्रेसियों की बैठक में मनरेगा बचाओ पर जोर
समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव भी लिए। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने एसआईआर में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य में सभी दलों का सहयोग निरंतर मिल रहा है।
मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व उप जिलाधिकारियों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और स्थानांतरण से जुड़े कार्यों की आंकड़ेवार समीक्षा करते हुए ईआरओ/एईआरओ को बीएलओ से प्राप्त प्रपत्रों के आधार पर मतदाता सूची को परिष्कृत करने के निर्देश दिए। नाम व फोटो मिसमैचिंग जैसी त्रुटियों पर बार-बार क्रॉस चेकिंग कर शुद्धतम मतदाता सूची जारी करने पर विशेष जोर दिया गया।
ये भी पढ़ें – एल.टी. ग्रेड 2025 परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित संपन्न
मंडलायुक्त ने बताया कि जनपद में लगभग 60 हजार मतदाता नो-मैपिंग श्रेणी में हैं। इनके नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार संशोधन सुनिश्चित किया जाए। एएसडी सूची को गांवों और शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर बीएलओ द्वारा पढ़कर सुनाने के निर्देश दिए गए, जिससे छूटे हुए मतदाता अपने नाम जुड़वा सकें। साथ ही नए बीएलओ को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने की बात कही गई।
उन्होंने निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज होने से न छूटे। 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम अनिवार्य रूप से फार्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल किया जाए।
ये भी पढ़ें – नर सेवा ही असल में नारायण सेवा: नरेन्द्र मिश्र
बैठक के अंत में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन और कार्यों में गुणवत्तापूर्ण परिणाम सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रामदरश यादव, सचिन सिंह सैंथवार, आदित्य प्रताप यादव, सुनील पांडेय, अभिषेक कुमार, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार अल्पिका वर्मा, आनंद ओझा, खंड विकास अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
