मंडलायुक्त ने कपड़े का थैला वितरण कर पॉलिथीन का यूज न करने के लिए किया जागरूक

सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने में सहभागिता जरूरी

गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा) आज बुधवार को सिंगल यूज ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की दिशा में नगर पालिका परिषद, गोण्डा द्वारा गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल से अभियान का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस पहल के अन्तर्गत कपड़ा / जूट झोला वितरण एवं सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा एम.पी.अग्रवाल व जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तथा सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के बच्चों ने स्वागत गीत गाया। मंडलायुक्त महोदय की प्रेरणा से जनपद के सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में सिंगल यूज ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ नगर पालिका परिषद की पहल कपड़ा/जूट झोला वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसके साथ ही सफाई मित्रों एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित कर झोला वितरण किया गया, तथा वहां पर उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया।
मंडलायुक्त ने कहा कि देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है, यह हर तरह से नुकसानदेह, पॉलीथिन का यूज बिल्कुल न की जाए, इसमें सबकी सहभागिता बहुत ही जरूरी है, पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले लोगों को भी जागरूक किया जाए ताकि पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सके। और लोगों को जागरूक करते हुए पॉलीथीन का बेहतर विकल्प कागज, कपड़े और जूट के बैग व थैले का प्रयोग करने हेतु प्रेत किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल आयुक्त महोदय देवीपाटन मंडल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, यह कार्यक्रम जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में किया जा रहा है ताकि सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सके, एवं लोगों को जागरूक भी किया जाए जिससे पॉलिथीन का प्रयोग करना पूरी तरह बंद हो जाए, लोग अपने घरों से बाहर निकले तो साथ में एक झोला लेकर जरूर निकले। इस कार्यक्रम के आधार पर टाउन हाल में उपस्थित सभी कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं एवं अन्य जनमानस को झोला वितरण किया गया।
उन्होंने सभी से प्लास्टिक का यूज नहीं करने का अनुरोध किया, इसके अलावा संस्थान के सभी स्टूडेंट्स को भी थैले दिए गए सभी से कहा गया कि वे खुद पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें पॉलीथिन से होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराएं कपड़े, जूट के थैले लेकर ही बाजार जाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। वहीं कार्यक्रम के अंत में मंडलायुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय ने हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका की गाड़ियों को रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, ईओ नगरपालिका संजय कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

🌞 17 अक्टूबर 2025 का दिव्य राशिफल: शुक्रवार का दिन लाएगा नई संभावनाएँ और ईश कृपा

जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…

1 hour ago

DIG हरचरण भुल्लर गिरफ्तार: घर से मिला 5 करोड़ कैश, सीबीआई की कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…

3 hours ago

गुजरात में बड़ा राजनीतिक फेरबदल: सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल होगा कैबिनेट विस्तार

अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…

4 hours ago

जनपद स्तरीय युवा उत्सव व साइंस मेला का आयोजन 17 अक्टूबर को

राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…

4 hours ago

ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा पर डीएम की कड़ी नजर, कलेक्ट्रेट में किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…

4 hours ago