April 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंधेरी पूर्व में बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य सत्संग एवं आशीर्वचन ,

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )अंधेरी (पूर्व) शेर ए पंजाब बीएमसी मैदान संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 13 अप्रैल दिन रविवार को शाम 6 बजे आगमन हो रहा है।
स्थानीय लोकप्रिय कर्तव्यनिष्ठ सच्चे समाज सेवक अंधेरी पूर्व विधानसभा के विधायक मुरजी पटेल के अथक प्रयास से लोक कल्याण हेतु बागेश्वर धाम का आगमन किया गया है।
बागेश्वर धाम , धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन से पूरा अंधेरी श्रद्धा, भक्ति और शांति से परिपूर्ण हो जायेगा
बागेश्वर धाम पिठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वाणी में रामभक्ति की ऐसी शक्ति है, जो हर श्रोता के मन में श्रद्धा, शांति, और सद्भावना का संचार करती है।
इसलीए लोकप्रिय विधायक मुरजी पटेल अंधेरी के सभी अंधेरीवासियों से निवेदन करते हुए सभी अंधेरीवासियों को आमंत्रित किए हैं की सभी श्रद्धालु सपरिवार आइए, और इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ लीजिए और अपना जीवन आनंदमय बनाईएं ।
सभी श्रध्दालुओ के लिए एंट्री पास भाजपा-शिवसेना (अंधेरी पूर्व विधानसभा) के प्रत्येक कार्यालय मे उपलब्ध कराई गयी हैं।