डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैैशबोर्ड कि प्रगति ए श्रेणी में है। बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्योग विभाग की उपरोक्त तीनों योजनाओं में सम्बन्धित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का फॉलोअप करते हुए, प्रगति कराना सुनिश्चित करें तथा ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंक शाखा स्तर पर स्वीकृति/वितरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, जिससे सी0एम0 डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार हो सके। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 एवं जी0बी0सी0 हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। जिसमें बैठक में उपस्थित विशाल श्रीवास्तव उद्यमी मित्र को निर्देशित किया गया कि समस्त प्राप्त एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत जो धरातल पर उतरने वाले है, एवं ऐसे एम0ओ0यू0 जिनकी वित्तीय, भूमि, एवं बिजली इत्यादि से सम्बन्धित समस्या हो सभी का निरीक्षण कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या है, तो उपायुक्त उद्योग के माध्यम से अवगत करायें।
बैठक में उपस्थित उद्यमी/व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा औद्योगिक वाहन से अवैध रूप से वसूले जा रहे टैक्सी स्टैण्ड शुल्क का प्रकरण उठाया गया जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका खलीलाबाद को निर्देशित किया गया कि किसी भी औद्योगिक वाहनों अवैध रूप से टैक्सी स्टैण्ड शुल्क वसूल न किया जाये। बैठक में उपस्थित उद्यमी/व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत से सम्बन्धित समस्या उठाई गयी जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर के अध्यक्षता में समिति गठित है, जो विद्युत की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में अनुश्रवण करती है। यदि किसी की विद्युत समस्या है तो समस्या उपायुक्त उद्योग को लिखित रूप से अवगत करायें, जिससे समस्या का समाधान समिति की माध्यम से कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपायुक्त उद्योग से समन्वय करते हुए पी0एम0 विश्वकर्मा योजनान्तर्गत प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन करते हुए पात्र/अपात्र सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, निदेशक, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला वाट-माप अधिकारी वी पी वर्मा, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 मेंहदावल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत राजेश कुमार, प्रदूषण बोर्ड, बस्ती, मैनेजर यूपीसीडा, गोरखपुर, सेल टैक्स ऑफिसर, राज्य कर विभाग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, खलीलाबाद, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना हेतु नामित सदस्य, विवेका नन्द वर्मा, नामित सदस्य, शिवशंकर विश्वकर्मा तथा उद्यमी/व्यापारी संगठन के सुभाष चन्द्र शुक्ल, यू0सी0 मिश्रा, सर्वादानन्द पाण्डेय, विनित चढ्ढा, अमित जैन, रितेश सिंह, अध्यक्ष, संत कबीर नगर उद्यमी कल्याण समिति, संत कबीर नगर एवं अन्य उद्यमी/व्यापारीगण उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

लक्ष्य प्राप्ति की राह

प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…

7 minutes ago

पुरी जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद रत्न भंडार के आभूषणों की होगी गिनती, जनवरी से शुरू होने की संभावना

पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…

12 minutes ago

सड़क सुरक्षा: प्रशासनिक आदेश से सामाजिक जिम्मेदारी तक

सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…

16 minutes ago

त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बिना दस्तावेज बढ़ई का काम कर रहे थे

गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…

18 minutes ago

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा: बस का टायर फटने से 9 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने जताया शोक

कुड्डालोर/तमिलनाडु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क…

28 minutes ago

नारी शक्ति: संस्कार से सत्ता तक सामाजिक परिवर्तन की असली ताकत

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय सभ्यता की आत्मा में नारी शक्ति का विशेष स्थान रहा…

32 minutes ago