
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा पुराने मामले की समीक्षा की गयी और त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में आज के 06 नये मामले अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसको अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा, जिला पंचायतराज अधिकारी पीके यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहित जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रिता/विधवाएं आदि उपस्थित रहे।
More Stories
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न
हाईकोर्ट की मुहर: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”