July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी द्वारा माह जनवरी, 2024 में जनपद में दुर्घटना एवं दुर्घटना से हुए मृत्यु की वृद्धि पर रोष व्यक्त करते हुए समस्त सम्बन्धित विभागों को सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु कड़ाई से नियमों का अनुपालन कराने हेतु, निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधि0 अभि0 पी०डब्लू०डी०, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं एन०एच०आई० के अधिकारियों को समस्त ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कार्यवाही करने, अनफीट वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी विद्यालय अनफीट वाहन का संचालन न करें, इसका विशेष ध्यान रखें। विद्यालयों में गठित विद्यालय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमानुसार समय से करा ली जाये तथा विद्यालयों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले समस्त वाहन सर्वोच न्यायालय एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के मानकों के अनुरूप होने चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की शिशिलता क्षम्य नही होगी।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मो0 अजीम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता पी०डब्लू०डी०, सहायक अभियन्ता, एन.एच.ए. आई.के अधिकारीगण, पीडब्लूडी गोरखपुर, उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, परिवहन निगम कर्मचारी ,यातायात निरीक्षक, संबंधित विभागो के कर्मचारी एवं अधिकारी बस/ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।