Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedजनपद की पुलिस ने सात अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

जनपद की पुलिस ने सात अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस ने सात पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इसमें थाना दुधारा, मेंहदावल व बेलहरकला के अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुशीर अहमद पुत्र हजरत अली व बेलाल अहमद पुत्र सबरुन नवी निवासीगण हुजुरा सोहांवा, कालिया उर्फ शोएब पुत्र साहेब अली निवासी बाघनगर, मोहम्मद इस्लाम उर्फ मुल्ला पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी साफियाबाद की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इसके अतिरिक्त कमरुल हुदा अंसारी उर्फ कमरुल हसन पुत्र शाह मोहम्मद निवासी करही, उपेन्द्र साहनी पुत्र रंगनाथ साहनी निवासी करमैनी और मोहम्मद सफीक पुत्र मसान अली निवासी करनजोत थाना बेलहरकला शामिल है।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए निर्देशित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments