संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रि-शताब्दी स्मृति अभियान के तहत जिला कार्यालय पर जिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनचर्या समाज सेवा से परिपूर्ण थी।
उन्होंने कहा कि लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महिला सशक्तीकरण और लोकहित को अपना सर्वोच्च ध्येय बनाया और न्याय के लिए आजीवन दृढ़ संकल्पित रहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष को देश और प्रदेशभर में जनभागीदारी से व्यापक स्तर पर मनाते हुए। उनके कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि राजमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर ने समाज में एक शासक के रूप में अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने सैकड़ों मंदिरों, धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक हित में अनेकों तालाबों, बावड़ियों का निर्माण कराया।
कार्यक्रम संयोजक बलराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक गणेश चौहान, विधायक अनिल त्रिपाठी, सेतभान राय, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, जिला महामंत्री विनोद पांडेय, अमर राय, संयोजक सचिन राय, गौरव निषाद, ई अरुण गुप्ता, अत्रेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग शामिल थे।