December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम सभाओं को बाढ़ प्रभावित घोषित कर सभी प्रकार के सरकारी लाभ दिलाए जाने की मांग की

उतरौला(बलरामपुर) (राष्ट्र की परम्परा) श्रीदत्तगंज विकासखंड अंतर्गत पटियाला ग्रंट के सदस्य जिला पंचायत महविश इमरान ने उप जिलाधिकारी उतरौला को पत्र भेजकर कहा है कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा संझवल, प्रेम नगर , धमौली, बदवालिया, जिगना, कुल्ही बिनौनी, विश्रामपुर, रामपुर बगनहा,तिलकपुर, महुआ इब्राहिम, पड़री रैकवार,चेवईं खुर्दा,सहदैइया, मुजहनी, पिपरा याकूब,रुखी मझारी, पुरैना कानूनगो, पुरैना वाजिद, ढोवा डाबर, गालिबपुर,विशम्भरपुर,इटईमैदा, निरंजनपुर,बरगदवा, रसूलपुर, जगदेवा, नबी नगर समेत अनेक गांव बाढ़ प्रभावित है। इनमें से जो ग्रामसभा बाढ़ प्रभावित घोषित नहीं हुए हैं, उन ग्राम सभाओं को बाढ़ प्रभावित घोषित कर सभी प्रकार के सरकारी लाभ दिलाए जाने की मांग की है।