
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर,2025 को गांधी जयंती मनाए जाने की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में सभी को अवगत कराया। डीएम ने जनपद में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन ही ईमानदारी,निष्ठा तथा समर्पण का मिसाल है और हमें अपने दैनिक जीवन में इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तथा उपस्थित नागरिक स्वयं इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाए तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए, उन्होंने मलिन बस्तियों में साफ सफाई तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सम्मानित नागरिक गण मौजूद रहे।