December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएपी यूरिया के उपलब्धता के लिए जिला अधिकारी ने दिया निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जनपद मे डीएपी की कमी के समाचारों को मददेनजर बैठक करते हुये, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद मे डीएपी,यूरिया आदि की कमी न आने पाये, इसके दृष्टिगत एक सप्ताह पहले ही डीएपी/यूरिया का डिमान्ड कर लिया जाये। उन्होने कहा कि किसानो कों किसी प्रकार से दिक्कत न आने पाये।
बैठक मे उप निदेशक कृषि ने बताया कि आगामी 2 दिनो केे अन्दर जनपद का लगभग 3400 मीटन डी0ए0पी और आ जायेगा तथा नवम्बर माह मे यूरिया के लक्ष्य 23100 मी टन के सापेक्ष 34671 मी टन उपलब्धता थी और 14450 मी टन का वितरण हुआ इसी प्रकार डी0ए0पी0 मे 15700 मी टन के सापेक्ष 17428 मी टन की उपलब्धता और वितरण 15366 टन का, एम0ओ0पी0 950 के सापेक्ष उपलब्धता 955 और वितरण 504 मी टन, एन0पी0के0 3400 टन के सापेक्ष 2672 और वितरण 1900 मी टन और एस0एसपी मे 4400 मी टन लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता 8868 मी टन और वितरण 3285 टन का है बैठक मे सम्बधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।