December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने एनएडीसीपी के अंतर्गत किया खुरपका मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एन०ए०डी०सी०पी०) के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका टीकाकरण (द्वितीय चरण) का शुभारम्भ जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल बलिया द्वारा डा० गीतम सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बलिया की उपस्थिति में किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 07 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्य हेतु जनपद में 41 पर्यवेक्षणीय टीम गठित की गयी है जिसके साथ 1000 वैक्सीनेटर हेल्पर कार्य करेगें। इस अभियान में जनपद के समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा । 04 माह से कम उम्र के गोवंशीय एवं महिषवंशीय बच्चों को एवं 08 माह से अधिक गर्मित गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को इस टीकाकरण से मुक्त रखा जायेगा। चार से पांच माह के गोवंशीय एवं महिषवंशीय बच्चों को जिन्हें प्रथम बार टीका लगाया जायेगा, उनमें 30 दिन बाद बूस्टर डोज भी लगाया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण किये गये पशु को ईयर टैग लगाना अनिवार्य है। जनपद के समस्त पशु पालकों से अपील है कि जिस दिन टीकाकरण टीम आपके ग्राम में जाती है, सभी पशुपालक अपने-अपने समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में टीम का सहयोग प्राप्त करते हुए टीकाकरण अवश्य करवायें । जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील है कि इस टीकाकरण अभियान के कार्य में आपेक्षित सहयोग प्रदान करें।