November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने 50 बेड आयुष चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन 50 बेड आयुष चिकित्सालय बखरिया, अमृत सरोवर बखरिया, नगर पंचायत रुधौली तथा थाना रुधौली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीसिडको को निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करके विभाग को हस्तांतरित करें। उन्होंने नगर पंचायत के निकट अंत्येष्ठि स्थल के बारे में जांच करके रिपोर्ट देने का एसडीएम रुधौली को निर्देश दिया है। उन्होंने नगर पंचायत द्वारा खरीदे गए एक्सपायरी डेटविहीन सैनिटाइजर, अंत्येष्ठि स्थल निर्माण, एमआरएफ सेंटर, डंपिंग ग्राउंड के बारे में रिपोर्ट देने के लिए एसडीएम रुधौली को निर्देशित किया है। उन्होंने आधे अधूरे बखरिया, अमृत सरोवर की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा को निर्देशित किया है।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सबसे पहले 50 बेड आयुष अस्पताल बखरिया का निरीक्षण किया। अस्पताल के कई कमरों में सीलन आना शुरू हो गया है। कुछ कमरों में वेंटिलेशन के लिए कोई खिड़की नहीं है। उन्होंने सीलन का ट्रीटमेंट करने तथा कमरों में शीशे की खिड़की हटाकर जाली लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल के पैथोलॉजिकल रूम, ऑपरेशन थिएटर, साइड थिएटर, लेबर रूम, टॉयलेट, मरीज प्रतीक्षालय तथा फर्स्ट फ्लोर पर जाकर नेचुरोपैथी एवं योगा कक्ष, प्राइवेट वार्ड, जनरल वार्ड, सेंट्रल स्टोर, थेरेपी रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बाथरूम में एवं जलापूर्ति के स्थान पर वाटर सप्लाई करके जांच कर लें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि, दिसंबर माह में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करा कर अस्पताल विभाग को हैंडोवर करें। उन्होंने आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि इस अस्पताल में स्टाफ की तैनाती कराएं। उल्लेखनीय है कि 2017-18 में यह अस्पताल बनना शुरू हुआ था। इस पर रुपया 6.95 करोड़ व्यय किया गया है।
जिलाधिकारी ने बखरिया गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर के चारों ओर पिलर लगा दिया गया है, लेकिन तार नहीं खींचा गया है और ना ही भीठा बनाया गया है। जिलाधिकारी ने इसकी डीसी मनरेगा से जांच रिपोर्ट तलब किया है। उन्होंने सड़क के संबंध में मंडी समिति से रिपोर्ट तलब करने का भी निर्देश दिया है।
पंचायत भवन में जाकर उन्होंने पंचायत सहायक द्वारा मेनटेन किए गए, लगभग एक दर्जन रजिस्टर का निरीक्षण किया। गांव के 244 परिवारों में से 120 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन गया है। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन 10.00 से 12.00 बजे तक पंचायत भवन में बैठे तथा समस्याओं का निस्तारण करें। नगर पंचायत के निरीक्षण में जिलाधिकारी को व्यवस्थाएं देखने को मिली। कार्यालय में 3 लिपिक की तैनाती है और तीनों अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण नगर पंचायत का कोई भी अभिलेख वे नहीं देख पायी। ईओ ने बताया कि, नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्ड में 8 सफाई नायक तथा 84 सफाई कर्मी तैनात हैं। कूड़ा उठाने के लिए चार बंद गाड़ियां हैं जिलाधिकारी ने जब उसका निरीक्षण कराया तो निष्प्रयोज्य कार्यालय में खड़ी पाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि घर-घर कूडा उठान में इसका उपयोग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से सफाई कराई जाए, दवाओं का छिड़काव एवं फागिंग कराई जाए तथा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में ही डाला जाए। ईओ अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 5700 परिसंपत्तिया हैं, जिनसे अभी तक रुपया 2.67 लाख टैक्स की वसूली हुई है। जिलाधिकारी ने 15 दिन का समय देते हुए निर्देश दिया है कि सभी अभिलेख पूर्ण करके रिपोर्ट करें। जिलाधिकारी ने थाना रुधौली का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि चीनी मिल का, पेराई सत्र शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र में सतर्कता बरतें। सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर ले ताकि वहां पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जा सके। उन्होंने उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत को निर्देशित किया कि सरकारी जमीन चिन्हित करके उस पर से अस्थाई अवैध कब्जा तत्काल हटाए। बखरिया गांव में एक व्यक्ति के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने स्वयं जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और पाया कि एक दूसरे आदमी ने गली के निकासी पर चूल्हा बनाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल चूल्हा हटवा कर रास्ता खुलवाया।
थाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक कक्ष, कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के खाली परिसर में वृक्षारोपण का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत, तहसीलदार देवकी नंदन त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता आरईडी अरविंद कुमार उपस्थित रहे।