
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।माह के चौथे शनिवार पर जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना रेहरा बाजार एवं थाना सादुल्लाह नगर में पहुंचकर आम जनमानस की शिकायतों को सुना गया एवं शिकायतों के के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।। जिलाधिकारी द्वारा जमीनी विवाद से जुड़े कई मामलों में मौके पर ही वादी एवं प्रतिवादी में समझौता करते हुए निस्तारण कराया गया।
उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं कानूनगो को अपने क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की पूर्णतया जानकारी हो तथा चकरोट,भूमि विवाद, पैमाइश आदि से जुड़े विवादों का राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाए।
जमीनी विवाद से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी द्वारा कानूनगो नईम अहमद, कृष्ण कुमार मिश्रा एवं लेखपाल बेचन राम शास्त्री के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की जानकारी लेखपाल एवं कानूनगो को पूर्णतया हो, ग्राम स्तर पर छोटे-छोटे जमीनी विवादों के निस्तारण में तेजी लाएं, इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली या लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान संबंधित थानों के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस