कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बैठक में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए कृषक व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा कृषि से सम्बंधित तमाम समस्याओं जैसे खराब नलकूप, नहरों की स्थिति, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल क्षतिपूर्ति, सड़क, सिचाई के अपर्याप्त साधन,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, क्रॉप कटिंग आदि समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष रखा गया।आगे उन्होंने कृषि विषय मे शिक्षित बेरोजगारों के लिए कृषि आधारित व्यवसाय में सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदानों के विषय मे कृषकों को जानकारी दी गयी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा,डिप्टी सीएमओ विनय प्रताप सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, सम्बन्धित जिला अधिकारी गण, एवं कृषक प्रतिनिधि सहित प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस