

स्पोर्ट्स स्टेडियम ए ने बी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर जीता खिताब
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन नॉकआउट प्रणाली पर किया गया, जिसमें जनपद की कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेंद्र शाही ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण बाल संरक्षण अधिकारी देवरिया जय प्रकाश तिवारी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव एवं कु. पूजा सिंह वैज द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षक गिरीश चंद्र सिंह, शकील अहमद, अवधेश यादव, अशोक कुमार सिंह, विकास मिश्रा, फिजियो डा. डी.के. पांडेय, रामजनम यादव, लालू सिंह यादव, विजय कुमार पाल, प्रवीण कुमार, शालिनी शर्मा, पूजा सिंह सहित अनेक वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी