Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस नौतनवां तहसील सभागार में आयोजित

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस नौतनवां तहसील सभागार में आयोजित

193 जन शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें महज 23 जन शिकायतों का हुआ निस्तारण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौतनवां तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समाधान दिवस में कुल 193 जन शिकायतें प्राप्त हुई‌। जिलाधिकारी द्वारा 23 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता पूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों, जनमतआवेदनों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को बार बार दौड़ना न पड़े।
उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत अवैध कब्जे के या बैनामासुदा भूमि पर कब्जे न मिलने से सम्बंधित मामले आये है, जिस पर उन्होंने बताया कि जनसामान्य को तकनीकी समस्या के बारे में ज्यादा जानकारी नही है जिसके कारण उन्हें शिकायत करना पड़ रहा है। वादियों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही इसका निस्तारण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग की शिकायतें एवं 70 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्ति है जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना था उनका कार्ड तत्काल बनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा एक महिला की पेंशन से संबंधित शिकायत थी जिसे अगले दो दिन में निस्तारण कर दिया जाएगा । उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी,एस डी एम नौतनवां, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, पशुधन अधिकारी डी.पी.आर.ओ.,सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments