Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनपद न्यायाधीश ने स्थानीय अवकाश घोषित किया

जनपद न्यायाधीश ने स्थानीय अवकाश घोषित किया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम ने बताया है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालय हेतु प्रचारित वार्षिक अवकाश कैलेण्डर-2024 की टिप्पणी के प्रस्तर-3 में उल्लिखित निर्देशों के अनुक्रम में वार्ता के दौरान अध्यक्ष/महामंत्री सिविल बार एसोसिएशन एवं जनपद बार एसोसिएशन द्वारा दी गयी सहमति के आधार पर तथा जिलाधिकारी, संत कबीर नगर द्वारा जारी वर्ष-2024 की अवकाश सूची को संज्ञान में रखते हुए दिनांक 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को मकर संक्रान्ति, दिनांक 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को जमात-उल-विदा, दिनांक 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को रक्षाबन्धन, दिनांक 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को बारावफात, दिनांक 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरूवार को दीपावली के अवसर पर जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होने बताया कि वार्षिक अवकाश कैलेण्डर- 2024 में होली अवकाश दिनांक 24 मार्च 2024 एवं दशहरा अवकाश दिनांक 13 अक्तूबर 2024 दिन रविवार को घोषित है। कैलेण्डर की टिप्पणी के प्रस्तर-7 में दिये गये दिशा-निर्देश के अन्तर्गत दिनांक 24 मार्च 2024, के स्थान पर दिनांक 26 मार्च 2024, होली तथा दिनांक 13 अक्तूबर 2024 के स्थान पर दिनांक 14 अक्तूबर 2024, दशहरा के अवसर पर स्थानीय घोषित किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments