Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला विकास अधिकारी ने किया वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का निरीक्षण,...

जिला विकास अधिकारी ने किया वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का निरीक्षण, दी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक सरदारनगर स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का मंगलवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) राजमणि वर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में रखे गए पशुओं की देखभाल, चारा-पानी की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और समग्र प्रबंधन का बारीकी से जायजा लिया।

डीडीओ ने केंद्र में मौजूद कर्मचारियों से गोवंश की संख्या, चारे की आपूर्ति और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि गोवंश को नियमित रूप से हरा चारा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, गोशाला परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि किसी प्रकार की गंदगी या दुर्गंध न फैले।

निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक से बीमार या कमजोर गोवंश की स्थिति के बारे में पूछताछ की गई। डीडीओ ने निर्देश दिया कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण केंद्र न केवल आवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल है, बल्कि यह संरक्षण और संवर्धन का प्रतीक भी है।

ये भी पढ़ें – गढ़िया रंगीन में धूमधाम से मनाया गया रावण दहन, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा आसमान

डीडीओ राजमणि वर्मा ने केंद्र के प्रभारियों को यह भी आदेश दिया कि चारा और दवाओं का अभिलेख नियमित रूप से संधारित किया जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि गोवंशों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान और केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे। डीडीओ ने कहा कि गोवंश संरक्षण सरकार की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है, इसलिए इस दिशा में पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें – घर से निकले युवक का शव गड्ढे में मिला, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments