July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मदीना महाविद्यालय कोठीलवा अकटही में स्मार्ट फोन का वितरण

डिजिटल क्रांति का भारत दुनिया में बजा रहा अपना डंका- पंडित गिरीश

जब खिल उठेस्मार्टफोन पाकर छात्र एवं छात्राओं के चेहरे

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित मदीना महाविद्यालय कोठीलवा अकाटही में स्मार्टफोन वितरण समारोह का हुआ आयोजन।
स्मार्टफोन पाकर छात्र एवं छात्राओं के खिल उठे चेहरे। कार्यक्रम शुभारंभ में प्रधानाचार्य मकबूल अंसारी ने द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी व मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं पत्रकारों जन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक रिटायर्ड प्रधानाचार्य मोहम्मद शेर अली अंसारी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन अकरम अली अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने संबोधित अपना संबोधन देते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में आज भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे की विकास को देखकर पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है आज भारत का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है और आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति वाला देश बन जाएगा। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन पाने पर बधाई दिया साथ ही कहा की आप सभी छात्र एवं छात्राएं इस स्मार्टफोन का सही सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाटपार रानी के ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण खरवार,हाजी निजामुद्दीन, मोहम्मद समद पूर्व प्रवक्ता , पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद मदिक अंसारी,सुरेन्द्र सिंह (प्रवंधक )स. ई. का. बखरी बाजार,सुलेमान अंसारी प्राचार्य अमर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उक्त अवसर पर शम्स परवेज,विजय कुमार पांडे,लक्ष्मीकांत पांडेय,सुनील यादव, महबूब अली, खुर्शीद आलम,नासिर अंसारी सुभाष प्रजापति,संतोष कुशवाहा, अजित कुमार पांडेय,कुमारी दीपिका पांडे,आनंद प्रकाश यादव, अशरफ अंसारी, सतार आलम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य मकबूल अली अंसारी ने समाचार कवरेज करने गए पत्रकार जन को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।