आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 21 एवं 22 फरवरी को - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामग्रियों का वितरण 21 एवं 22 फरवरी को

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह-अक्टूबर 2024 के आपूर्ति ओदश के अनुसार है। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के कसया, सेवरही एवं सुकरौली के परियोजनाओं के आगनबाड़ी केन्द्रो से उपरोक्त सामग्री का वितरण 21 व 22 फरवरी 2025 को किया जायेगा। उक्त दिवस को कसया, सेवरही एवं सुकरौली परियोजना के सी०डी०पी०ओ० व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेगें और कम से कम 05 केन्द्रों का भ्रमण करेगें।
लाभार्थियों का विवरण- 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे के लिए गेहूं, दलिया प्रति माह 1 किलो ग्राम फोर्टीफाइट रइस प्रति ग्राम 1 किलो ग्राम , चना दाल प्रति माह 1 किलो ग्राम, खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर।
3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे के लिए गेहूं, दलिया प्रति माह 500 ग्राम फोर्टीफाइट राइस प्रति माह 500 ग्राम , चना दाल प्रति माह 500 ग्राम। गर्भवती एवं धात्री महिलाएं के लिए गेहूं, दलिया प्रति माह 1.5 किलो ग्राम फोर्टीफाइट राइस प्रति ग्राम 1.5 किलो ग्राम , चना दाल प्रति माह 1.5 किलो ग्राम, खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर। अति कुपोषित बच्चे के लिए गेहूं, दलिया प्रति माह 1.5 किलो ग्राम फोर्टीफाइट राइस प्रति ग्राम 1.5 किलो ग्राम ,चना दाल प्रति माह 1.5 किलो ग्राम, खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर।
उन्होंने बताया कि वितरण दिवस को विकास खण्ड कसया, सेवरही एवं सुकरौली के ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेगें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 21 व 22 फरवरी 2025 को वितरण किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा।