July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान बनाने के लिए ट्रस्ट द्वारा फलदार पौधों का वितरण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की दिशा में “मेरी आँगन मेरी हरियाली 2.0” अभियान के अंतर्गत एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विशेष पहल की गई। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गौरव कुमार निषाद ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए उन्हें फलदार पौधे वितरित किए।
इस अवसर पर गौरव कुमार निषाद ने लोगों से अपील की कि वे वितरित किए गए पौधों को अपने आँगन, द्वार या आसपास के स्थानों पर रोपें और उसकी देखभाल करें। उन्होंने बताया कि फलदार पौधे इसलिए वितरित किए जा रहे हैं ताकि लोग इनसे होने वाले फलों के लाभ के लिए इन्हें सजगता से संरक्षित करें।
कार्यक्रम के दौरान संस्था कार्यालय पर लोगों को आम और अमरूद जैसे फलदार पौधे प्रदान किए गए। ट्रस्ट ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार पौधों का वितरण जारी रहेगा, ताकि हर घर हरा-भरा हो और पर्यावरण की रक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और पौधे लगाने के संकल्प के साथ पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया।