July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक पखवाड़े से बेहाल किसानों ने छुट्टा पशुओं को स्कूल में किया बन्द

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l रानीसराय थाना क्षेत्र मे पशुओं की समस्या से त्रस्त किसानों ने पशुओं को तीन स्थानो पर बंद कर दिया।मौके पर पहुचे ग्राम पंचायत सचिव पशुओं को लेकर जहा बेहाल दिखे, वही आस पास के पशुशाला मे जगह न होने का रोना रोते रहे।देर शाम तक पशु बंधे रहे।
क्षेत्र के शाहखजुरा गाव मे एक सप्ताह से ग्रामीण छुट्टा पशुओ से परेशान है,एक तरफ फसलो को रौद रहे हैं तथा इनके हमले से पाँच लोग जख्मी हो चुके है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना ब्लाक मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग को दी परंतु कोई फायदा नही हुआ।
क्योंकि तथाकथित गो भक्तों को सिर्फ पशु तस्करों की गाड़ियां नजर आती हैं, किस पिकअप पर कौन सी गाय कौन सी भैंस लदकर कहां जा रही है उनको पकड़ो और पुलिस के हवाले करो और यही काम कहीं कहीं पुलिस भी करती है ।

मगर किसानों की मदद के नाम पर इनको शाप सुंघ जाता है, ये चुप चाप तमासा देखते हैं जिससे किसानों के खेतों में धड़ल्ले से आवारा पशुओं का झुंड किसानों का नुकसान करता है, फसल बर्बाद करता है यह देखकर भी वह चुप्पी साधे हुए हैं हिम्मत नहीं होती कि उन पशुओं को हांक कर किसी गौशाला में या अपने खेत मकान में बांधलें।
आवारा पशुओं से तंग आकर पशुओ के झुंड को ग्रामीणों ने इकट्ठा कर लिया।कुछ पशु प्राथमिक विद्यालय मे तो कुछ पशु पंचायत भवन मे बांधे गये।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे सेक्रेटरी ने एक साधन की व्यवस्था कर कुछ पशुओ को पशुशाला पहुचाना चाहा, लेकिन वहाँ पहले से अधिक संख्या बताकर इंकार कर दिया गया।सुबह से शाम तक स्वास्थ्य विभाग .लेखपाल आदि कोई जिम्मेदार मौके पर नही पहुचा और नहीं कोई तथा कथित गौ भक्त दिखा ।शाम को पंचायत भवन के पशुओ को भी विद्यालय मे ही बांध दिया गया।दूसरी तरफ ग्रामीण परेशान रहे कि विद्यालय मे शिक्षण कार्य प्रभावित होगा।

You may have missed