आगरा (राष्ट्र की परम्परा)उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुक्ता त्यागी के द्वारा आज गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बलकेश्वर, आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वर्चुअल कोर्ट की न्यायिक अधिकारी ज्योत्सनामणि यदुवंशी, विद्यालय की प्रधानाचार्य चारु पटेल, समस्त शिक्षिका एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। शिविर का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मोनिका के द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने भारत माता की वंदना कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना मणि यदुवंशी के द्वारा उपस्थित छात्राओं को मोबाइल का कम से कम उपयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा यह भी बताया की हम लोगों को अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। शिविर की अध्यक्षता करते हुए मुक्ता त्यागी के द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, यह भी बताया गया कि सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करें। मोबाइल तथा इंटरनेट के अनावश्यक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा मोबाइल का इस्तेमाल शिक्षा के संबंध में किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बताया कि 12 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जो कि जनपद की समस्त तहसीलों एवं जिला मुख्यालय दीवानी न्यायालय, आगरा में आयोजित की जाएगी। इसमें समस्त प्रकार के समनीय वाद, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना से संबंधित वाद एवं ई-चालान जैसे वादों के निस्तारण किए जाएंगे।
मोबाइल से बनाये दूरी ,12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
RELATED ARTICLES