November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना एसबीआई तत्काल बंद करें‌-कामरेड सतीश कुमार

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर माननीय राष्ट्रपति महोदया को सलेमपुर उपजिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । इस सभा को संबोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार के प्रधान मंत्री ने इस देश को झूठ बोलते हुए कहा था कि इस देश को हम भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे । एक असंवैधानिक कानून बनाकर (इलेक्ट्राल बाड) के जरिए चंदा लेकर इस सरकार ने देश के अंदर पूंजीपति कॉर्पोरेट घरानो को अवने पौने दामों पर सरकारी संपत्तियों को बेचने से लेकर जंगल, जमीन के अधिग्रहण करने का अधिकार देने का काम किया । जिसको भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी ने सुप्रीम कोर्ट के अंदर 2019 में याचिका दाखिल की जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस इलेक्ट्राल बाड को असंवैधानिक करार दिया और एसबीआई को तत्काल आदेश दिया कि जिन लोगों ने चंदा दिया है जिन कंपनियों ने चंदा दिया उन लोगों के नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डालें ताकि देश के अंदर निष्पक्ष पादर्शिता कायम किया जा सके । एसबीआई सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की अवहेलना करते हुए 4 महीने का वक्त मांगा जिस पर सुप्रीम कोर्ट और सख्त हुआ और उसने 24 घंटे के अंदर चुनाव आयोग के वेबसाइट पर चंदा देने वालों के नाम उजागर करने का आदेश दिया । इस दौर में इस देश के अंदर एकमात्र पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ही ऐसी रही जिसने इलेक्ट्रॉल बाड से एक रुपए का चंदा नहीं लिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर स्विस बैंक से काला धन लाने का वादा किया था। लेकिन इस सरकार ने इस देश के आम जनता की बैंक एसबीआई को ही काला धन रखने का अड्डा बना दिया । इस देश को इस तरह की जानकारी ना हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आनन-फानन में देश के अंदर सी ए ए कानून को लागू कर दिया । ताकि चुनाव मैं वोटो का ध्रुवीकरण हो सके ‌ भाजपा की सांप्रदायिक नीति को जनता के बीच में उजागर करना हम लोगों का कर्तव्य है । जिस उत्तर प्रदेश के अंदर राम राज्य लाने का दावा किया गया कानपुर की घटना में दो सगी बहनों ने आत्महत्या कर ली जिसमें कार्रवाई से नाराज दोनों बहनों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली यह उत्तर प्रदेश का राम राज्य चल रहा है भाजपा सरकार जो कहती है उसके ठीक उल्टा काम करती है । लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के अधिकारी का इस्तीफा देना और भारतीय जनता पार्टी से टिकट पाने के लिए जजों का समय से पहले रिटायरमेंट ले लेना इस देश में इस तरह का माहौल चल रहा है इस समय भारत का लोकतंत्र खतरे में है इसको बढ़ाने और मोदी को हटाने के लिए देश के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा इस प्रदर्शन में प्रेमचंद यादव और कामरेड बलविंदर मौर्य ने संबोधित किया इस प्रदर्शन में संजय गोंड, राजू कुमार गौड़ अनिल कुमार यादव ,राम छठू चौहान, आदि शामिल रहे ।