
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा) कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी व सह-अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने की। बैठक में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने जनपद के समन्वित विकास की बात करते हुए अधिकारियों से जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। वहीं सलेमपुर सांसद ने स्वास्थ्य, शिक्षा और गन्ना भुगतान की स्थिति पर चर्चा की। राज्य मंत्री ने कटान रोधी कार्य, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति तथा प्रधानमंत्री आवास और सड़क योजना में पारदर्शिता की मांग रखी।
बैठक में विधायकों ने सीसीटीवी कैमरा, रेलवे अंडरपास, आईटीआई भवन निर्माण, जल जीवन मिशन और बेसिक स्कूलों के विलय जैसे मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी सुझावों के क्रियान्वयन का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दिशा-निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर समेत जिले के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
कांग्रेस का ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को लुभाने का प्रयास
भारतीय जनता पार्टी को पहली बार मिल सकती है महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष!
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा