November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कथा वाचक के मुखारविंद से कार्तिक महीने के महत्व पर चर्चा!

बलिया( राष्ट्र की परम्परा) कार्तिक मास के पावन अवसर पर कथावाचक श्री प्रेमदास उर्फ सितार बाबा द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी हुआधाम कथा का आयोजन हुआ शक्तिपीठ अहिरौली पाण्डेय पर !आयोजित रामकथा में कार्तिक मास की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि इस महिने में गंगा स्नान व दान की विशेष महिमा है। साथ ही लंका में हनुमान जी का ब्राम्हण रूप धारण कर विभीषण से मिलन, अशोक वाटिका मे हनुमान जी के मुख से भगवान राम का समाचार सुनना सीता जी को सभी प्रसंगों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपास्थित श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराया जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कथा में मुख्य रूप से पवन कुमार पाण्डेय ,बद्रीनाथ पाण्डेय, संजय पाण्डेय, झुनु पाण्डेय, जयप्रकाश गुप्ता, निशान्त पाण्डेय, सुशान्त पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय रिंकु चुन्नु मिश्रा, मंत्रल पाण्डेय, प्रान्त पाण्डेय, अनिल पण्डिय व क्षेत्र की हजारों श्रद्धालु उपास्थित रहे।