
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद एवं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन के प्रथम जनपद आगमन पर काँग्रेस नेता विनय एवं दीपक त्रिवेदी के सँयुक्त नेतृत्व मे काँग्रेसजनो ने बहराइच सीमा घाघरा घाट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर काँग्रेस अध्यक्ष ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियोँ से कहा कि वे आपदा राहत मे आए है इसलिए माला फूल स्वागत से दूर रहकर मानवीय सँवेदना के तहत बाढ व कटान पीडितो के बीच चलकर आपदा प्रबंधन व राहत कार्य मे शामिल हों। फिर भी कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने भावनाओं को काबू न पाने की वजह से न चहते हुए भी नेताद्वय को फूल मालाओ से स्वागत किया।तत्पश्चात रास्ते में ब्लाक अध्यक्ष नवाबगँज रामदीन गौतम बलहा के अध्यक्ष एहसान वारिस जरवल के अध्यक्ष रियाजुद्दीन नगर अध्यक्ष जरवल शादाब पहलवान,ब्लाक अध्यक्ष कैसरगँज रमेश सिँह लाल नगर अध्यक्ष सूफियान,फखरपुर के अध्यक्ष आनँद अवस्थी, आदि ने अपने दल बल के साथ जोरदार स्वागत किया। प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्ष ने गाँधीनगर मँझारा तौकली व घूरदेवी, बौण्डी आदि स्धानो पर बाढ व कटान पीडितो से मिलकर बेघर हुए लोगों की सूची तैयार की तथा दीपक त्रिवेदी के सँयोजकत्व मे राहत सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद एवं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दूबे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने बाढ व कटान पीडितो की समस्याओं को लेकर सडक से लेकर संसद तक आवाज उठाने का ऐलान किया। उन्होने बाढ आपदा राहत कार्य में की जा रही शासन व प्रशासन द्वारा कोताही व अनियमितताओ को आडे हाथो लेते हुए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियोँ से लामबंद होकर युद्धस्तर पर जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर राम नरेश यादव,जूही रजा एडवोकेट शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल,फरीद अहमद,रवि श्रीवास्तव,इन्द्र कुमार यादव,अवधराज पासवान सहित कई लोग उपस्थिति रहे।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी