भूकंप, आग, बाढ़ व दुर्घटना से निपटने के गुर सिखाए एनडीआरएफ ने

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जिलाधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मंगला प्रसाद सिंह तथा एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में शनिवार को हेरिटेज स्कूल, बलिया में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व एनडीआरएफ टीम कमांडर रामयज्ञ शुक्ला व उनकी विशेषज्ञ टीम ने किया। टीम ने छात्रों को भूकंप, आगजनी, बाढ़, सड़क दुर्घटना जैसी आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर व इम्प्रोवाइज्ड राफ्ट जैसे आपातकालीन साधनों के निर्माण व उपयोग का लाइव डेमो भी दिखाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण छात्रों को न सिर्फ आपातकालीन परिस्थितियों में सजग बनाते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक भी बनाते हैं।
हेरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्या विनिता पाण्डेय ने एनडीआरएफ टीम, रेड क्रॉस तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का आभार जताते हुए इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी व सराहनीय बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृष्ण कांत पाठक, नितेश पाठक, दीपक ठाकुर, अनिल यादव, शांभवी श्रीवास्तव, शांति प्रिया, सुनीता तिवारी, विशाल कुमार सहित कई शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत