Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभगवानपुर कस्बे की मुख्य सड़क पर भरा बरसात का गंदा पानी

भगवानपुर कस्बे की मुख्य सड़क पर भरा बरसात का गंदा पानी

सीमावर्ती कस्बा की मुख्य सड़क जगह-जगह टूट कर गड्डे में हुई तब्दील

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां- ठूठीबारी मुख्य मार्ग से भगवानपुर बार्डर को जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे बरसात का पानी निकलने की समुचित व्यवस्था न होने से भगवानपुर पुलिस चौकी से करीब दस मीटर उत्तर से लेकर नोमैंसलैंड तक कस्बे की प्रमुख सड़क कीचड़ से सनी हुई है। बताया जाता है कि सड़क के किनारे बसे हुए लोग अपने-अपने घर के सामने मिट्टी गिरवाकर अपनी सहन ऊंची कर लिए हैं जिससे बारिश का पानी सड़क के बीचों-बीच जमा होने से कीचड़ हो जाता है। नेपाल से सटे होने के नाते इसी सड़क से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिकों का प्रतिदिन रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी हेतु आना-जाना लगा रहता है।पीडब्ल्यूडी की उदासीनता के कारण बारिश के मौसम में नेपाली नागरिकों समेत पुलिस, एसएसबी व स्थानीय लोगों को कीचड़ युक्त सड़क पर दुश्वारी भरा सफर करना पड़ता है। लोग संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते हुए आवागमन करने को मजबूर हैं। भगवानपुर निवासी राजेश गुप्ता,आजाद खान,सुरज गोंड, मनोज जायसवाल, गुंजन विश्वकर्मा, अजय कुमार मोदनवाल, राजन वर्मा, रमजान अंसारी, एजाजुद्दीन सहित तमाम लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे नाली न होने से प्रति वर्ष बरसात में सड़क पर कीचड़ हो जाता है। दुश्वारियों को झेलते हुए इसी रास्ते लोगों को कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ता हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments