Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेवर्षो से जर्जर तिलहर जैतीपुर, दातागंज बदायूँ, राजमार्ग के लिए लाखों रुपये...

वर्षो से जर्जर तिलहर जैतीपुर, दातागंज बदायूँ, राजमार्ग के लिए लाखों रुपये की स्वीकृति ,जनता में खुशी की लहर

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा) वर्षों से जर्जर अवस्था में तिलहर जैतीपुर, दातागंज बदायूं, राजमार्ग पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजमार्ग संख्या 126 के सुदृणीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए 8113.48 लाख रुपयों, की स्वीकृति प्रदान की है।
इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। अब ग्रामीणों को शीघ्र ही सड़क के निर्माण होने की उम्मीद हैं। बता दें कि तिलहर जैतीपुर, दातागंज बदायूं, राजमार्ग कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।राहगीरों का पैदल निकलना मुश्किल है। कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं,बरसात होने पर इस सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो जाती है।ग्रामीण लगातार 6 वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका। पिछले वर्ष दिसंबर में शाहजहांपुर में हुई प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सड़क के गड्ढे भरने का कार्य किया गया था,लेकिन उसमें भी खानापूर्ति कर दी गई।एक ही दिन में सड़क उखड़ गई।ग्रामीण कई वर्षों से परेशानी झेलते चले आ रहे थे।अब सड़क निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है उम्मीद है की सड़क का निर्माण शीघ्र ही होगा और सबकी परेशानी दूर होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments