बिहार बजट 2026: शिक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, बजट में 5% तक बढ़ोतरी तय, उच्च शिक्षा को मिलेगा खास फोकस
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार सरकार इस बार बिहार बजट 2026 में शिक्षा क्षेत्र को सबसे अधिक प्राथमिकता देने जा रही है। आगामी 3 फरवरी को बिहार विधानमंडल में पेश होने वाले बजट में शिक्षा विभाग के लिए 3 से 5 प्रतिशत तक बजट बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने शिक्षा पर 72,652.44 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो पहले तय बजट से कहीं अधिक है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षा के लिए 60,964 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन बढ़ती जरूरतों को देखते हुए सरकार को अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ी। यह संकेत है कि आने वाले बजट में शिक्षा पर रिकॉर्ड निवेश देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें – महराजगंज: मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान महिला बीएलओ से मारपीट, सरकारी कागजात फाड़े
तय बजट से ज्यादा खर्च, बढ़ी जरूरतें बनी वजह
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग की बढ़ी हुई आवश्यकताओं के कारण सरकार को करीब 11,688 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़े। इसमें शिक्षकों के वेतन, अधोसंरचना सुधार, डिजिटल शिक्षा और नई नियुक्तियों का बड़ा हिस्सा रहा। यही वजह है कि बिहार शिक्षा बजट 2026 में उल्लेखनीय बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है।
उच्च शिक्षा बजट में ऐतिहासिक उछाल की तैयारी
इस बार बिहार सरकार शिक्षा के लिए दो अलग-अलग बजट ढांचे पर काम कर रही है—एक स्कूली शिक्षा और दूसरा उच्च शिक्षा के लिए। जानकारों की मानें तो उच्च शिक्षा बजट में दो गुना तक बढ़ोतरी संभव है।
फिलहाल शिक्षा बजट में उच्च शिक्षा की हिस्सेदारी लगभग 5,000 करोड़ रुपये है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा विश्वविद्यालय कर्मियों के वेतन पर खर्च होता है। आगामी वर्ष में नई भर्तियों, विश्वविद्यालयों के आधुनिकीकरण और शोध सुविधाओं के विस्तार के चलते उच्च शिक्षा का बजट तेजी से बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें – बारामती में विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत
स्कूली शिक्षा में तकनीक और डिजिटल सुविधाओं पर जोर
जहां तक स्कूली शिक्षा बजट की बात है, सरकार बच्चों को आधुनिक और तकनीकी सुविधाएं देने की योजना पर काम कर रही है। स्मार्ट क्लास, डिजिटल कंटेंट, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी कारण स्कूली शिक्षा के बजट में कम से कम 5% की बढ़ोतरी प्रस्तावित है।
साल 2025 में शिक्षा पर कुल 72,652.44 करोड़ रुपये के खर्च में से लगभग 5,000 करोड़ रुपये उच्च शिक्षा पर और शेष राशि स्कूली शिक्षा पर खर्च की गई थी।
ये भी पढ़ें – मोबाइल, व्हाट्सएप और CCTV से खुलेगा NEET छात्रा मौत का राज
शिक्षा बजट से बदलेगी बिहार की तस्वीर
विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार शिक्षा बजट 2026 राज्य की शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगारपरक शिक्षा और डिजिटल लर्निंग को नई दिशा देगा। इससे न केवल छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि बिहार का शैक्षणिक ढांचा भी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगा।
