
जीयनपुर कोतवाली का किया निरीक्षण
जीयनपुर/आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली पर शनिवार को आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण द्वारा जीयनपुर कोतवाली का निरीक्षण करते हुए, थाना समाधान दिवस पर फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए, उन्होंने कहा कि फरियादियों द्वारा समाधान दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करें। गुणवत्तापूर्ण पारदर्शी तरीके से प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करें जिससे कि विवादों को समाप्त किया जा सके, ना कि विवाद को बढ़ाया जाए। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया । उन्होंने माल खाना,बंदी गृह,शस्त्रागार, रजिस्टर नंबर 4, आगन्तुक रजिस्टर,फरियादी रजिस्टर,थाना परिसर में खड़ी मुकदमे आदि सम्बंधित सहित अन्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिसर में साफ सफाई सहित मेस आदि का बेहतर रख रखाव करने के निर्देश दिए। फरियादियो द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्रों पर तीव्र गति से विचार करते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान थाना समाधान दिवस पर कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एसपी ग्रामीण चिराग जैन,एसडीएम सगड़ी नरेंद्र गंगवार, सीओ सगड़ी सुभम तोदी,जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय आदि मौजूद रहे।
More Stories
60 किलो पनीर नष्ट, नमूने जांच को भेजे गए
डॉक्टर के स्थानांतरण के विरोध में मरीजों का प्रदर्शन
चिन्हांकन शिविर के दूसरे दिन 369 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीयन