Sunday, November 2, 2025
HomeUncategorizedडायट के प्रवक्ताओं ने जाना चार दिवसीय प्रशिक्षण का हाल

डायट के प्रवक्ताओं ने जाना चार दिवसीय प्रशिक्षण का हाल

शिक्षकों से संवाद स्थापित कर नई शिक्षा नीति के तहत निपुण लक्ष्य पर की चर्चा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) बीआरसी दुदही के प्रशिक्षण सभागार में शिक्षकों का चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण चल रहा है। 50 50 के बैच में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रवक्तागणों की चार सदस्यीय टीम ने अनुश्रवण किया। प्रवक्तागण डा. कमलेश कुमार, डा. एखलाख अहमद, शिवनाथ चक्रवर्ती व डा. चंद्रशेखर की टीम ने उपस्थित शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए नई शिक्षा नीति 2020, आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान की अवधारणा, निपुण लक्ष्य, संतुलित भाषा शिक्षण की पद्धति, साप्ताहिक योजना, वार्षिक योजना, साप्ताहिक ट्रैकर, सावधिक ट्रैकर, वार्षिक ट्रैकर पर चर्चा की। भाषा और गणित के लिए कालांश इत्यादि बिंदुओं पर प्रशिक्षुओं के ज्ञान को परखा व साथ ही साथ ट्रेनिंग की गुणवत्ता को भी जाना। डा. कमलेश कुमार ने आरे बादल कारे बादल आओ जरा झूम के चेतना गीत के द्वारा प्रशिक्षुओं में नई ऊर्जा का संचार किया। टीम ने प्रोजेक्टर, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पीपीटी स्लाइड का चलना, भोजन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान बीईओ अजय कुमार तिवारी, प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद यादव, मनोज श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, सतीश कुमार राय, मनोज कुमार राय, आशमनोज कुमार शुक्ल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments